अक्टूबर में राशन सामग्री पाने से वंचित रहे लोगों को राहत
Updated: Nov 3, 2025, 09:30 IST
RNE Network.
जरूरतमंद लोगों को खाद्य विभाग की बड़ी राहत मिली है। प्रदेश के खाद्य विभाग ने अक्टूबर में राशन सामग्री प्राप्त करने से वंचित रहे लाभार्थियों के लिए अवधि बढ़ाई है।
विभाग ने आदेश जारी कर बताया है कि अक्टूबर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत ऐसे चयनित परिवार जो इस माह के दौरान खाद्य प्राप्त करने से वंचित रहे है, उनके लिए अक्टूबर में आवंटित खाद्यान की वितरण अवधि 5 नवम्बर तक बढ़ा दी गयी है। वे इस अवधि तक सम्बंधित उचित मूल्य दुकान से खाद्यान प्राप्त कर सकते है।