पिछड़ा वर्ग आयोग के आंकड़े मिलते ही आरक्षण की लॉटरी, मंत्री ने कहा, निकाय चुनाव की तैयारी पूरी है
RNE Network.
राज्य में नगरीय निकायों का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी चुनाव नहीं कराने को लेकर उठ रहे सवालों के बीच स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा है कि विभागीय स्तर पर नगरीय निकाय चुनावों की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
निकायों की सीमा में वृद्धि का नोटिफिकेशन जारी करने के साथ साथ वार्डों के परिसीमन और सीमांकन का काम पूरा हो चुका है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को निकायवार पिछड़े वर्ग की आबादी के आंकड़े एकत्रित करने थे, वही राज्य निर्वाचन आयोग को नए परिसीमन के अनुसार मतदाता सूची जारी करनी थी।
इसी बीच भारत निर्वाचन आयोग का विशेष गहन पुनरीक्षण ( एसआईआर ) कार्यक्रम शुरू कर दिया गया, इसके पूर्ण होने से पहले मतदाता सूची जारी नहीं की जा सकती। खर्रा ने स्पष्ट किया कि जैसे पिछड़ा वर्ग आयोग अपने आंकड़े जारी करेगा, तीन दिन के भीतर विभाग आरक्षण लॉटरी निकाल देगा। इसके बाद ' एक राज्य, एक चुनाव ' के तहत चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेज दिया जायेगा।