{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Rajasthan New Road :  राजस्थान में 75 किमी बनने वाली नई सड़क का बदला रुट, अब इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण 

मार्ग का रुट बदलने के विरोध में उतरे तीन गांवों के ग्रामीण 
 
 

राजस्थान में पीडब्ल्यूडी ने 75 किलोमीटर लंबी बनने वाली नई सड़क के रुट प्लान में बदलाव कर दिया है। पीडब्ल्यूडी ने इस मार्ग के बदलाव का पता चलते ही तीन गांवों के ग्रामीण विरोध में उतर आए है और आंदोलन की रुपरेखा तैयार की गई है। राजस्थान में बन रही एमडीआर सड़क एनएच-52 भढ़ाडर से शुरू होकर धोद विधानसभा के गांवों से होते हुए जीणमाता तक बननी थी।

लेकिन इस मार्ग के रुट को अब बदल दिया गया है। अब यह सड़क जीणमाता से आगे खाटूश्यामजी तक बनाने की स्वीकृति दी है। 76 करोड़ की लागत से 75 किमी लंबी बनने वाली इस सड़क का अचानक रूट बदलने से ग्रामीणों में आक्रोश है।

राज्य सरकार ने एक साल पहले एमडीआर-415 सड़क को मंजूरी दी थी। जो एनएच-52 भढ़ाढर से शुरू होकर सांवलोदा धायलान, सांवलोदा पुरोहितान, चूड़ौली, बठोठ, फागलवा, दुगोली, नेतड़वास होती हुई जीणमाता तक बननी थी। सड़क की चौड़ाई 7 मीटर प्रस्तावित है। सड़क निर्माण शुरू के लिए पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण हटाने के लिए गांवों में मार्किंग करवाया, लेकिन अब अचानक सड़क का रूट बदल दिया।

सड़क को सांवलोदा पुरोहितान से पहले खाखोली गांव की तरफ घुमा दिया। इससे सांवलोदा पुरोहितान, चूड़ौली व बठोठ गांव सड़क से वंचित हो जाएंगे। इससे तीनों गांवों के ग्रामीण विरोध में उतर आए। बठोठ आडा दर्रा चौराहे पर मीटिंग की। मीटिंग में आंदोलन शुरू करने का फैसला किया गया। 

खेतों में बने मकान टूटेंगे

सांवलोदा पुरोहितन गांव से 500 मीटर पहले सड़क को खाखोली की तरफ घुमाया है। इससे सांवलोदा पुरोहितान गांव में प्रस्तावित सीमेंटेड सड़क और गंदा पानी निकासी का नाला डालने का काम नहीं होगा। गांव का विकास अवरुद्ध होगा। सांवलोदा पुरोहितान-खाखोली गांव के रास्ते में 75 से ज्यादा घुमाव हैं, जो भविष्य में यातयात के लिए खतरा साबित होंगे।

रास्ते की चौड़ाई भी कम है। इसलिए जमीन अधिग्रहण करनी पड़ेगी। किसानों के मकान टूटेंगे। चूड़ोली राजस्व गांव का कुछ हिस्सा सड़क के दायरे में आएगा। जो गांव का बाहरी हिस्सा है। उस एरिया में एससी आबादी की बसावट है। मकान टूटने का खतरा है।

चूड़ौली और बठोठ गांव के बीच स्थिति धार्मिक स्थलों का जुड़ाव नहीं होगा। सड़क निर्माण की लागत बढ़ जाएगी। क्योंकि जमीन अधिग्रहण और मकानों का मुआवजा चुकाना होगा। 

पीडब्ल्यूडी एक्सईएन अनिता ने बताया कि एमडीआर-415 को एक्सटेंशन मिला है। इससे खाटूश्यामजी तक बनाया जाना प्रस्तावित है। राज्य सरकार ने इसकी स्वीकृति दी है। पहले खाखोली गांव सड़क के दायरे में नहीं आ रहा था। अब इसमें शामिल किया है। रूट बदलने का फैसला पीडब्ल्यूडी स्तर पर नहीं हुआ है।