RPSC Vacancy: RPSC ने 12000 से अधिक पदों पर निकाली भर्तियां, विज्ञापन जारी, देखें यहां
RPSC Vacancy : राजस्थान सरकार ने एक बार फिर से राज्य के बेरोजगार युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है। आरपीएससी (RPSC JOB DETAILS ) के अंतर्गत राज्य में हजारों पदों पर वैकेंसी आई है। आज गुरुवार 17 जुलाई को 5 अलग-अलग विभागों में 12121 पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। सन 2025 में अब तक की नवी भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया।
आप अगर आरपीएससी (RPSC VACANCY 2025) भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेहद सुनहरा मौका है। आप यहां फॉर्म भरकर जॉब पा सकते हैं। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा इससे जुड़ी जानकारी Official वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
इन विभागों में निकली भर्तियां
सहायक कृषि अभियंता (कृषि विभाग) – 281 पद
पशु चिकित्सा अधिकारी (पशुपालन विभाग) – 1100 पद
उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर (गृह विभाग - ग्रुप-1) – 1015 पद
प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा विभाग) – 3225 पद
वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) – 6500 पद
ऑनलाइन आवेदन की तिथियां
सहायक कृषि अभियंता: 28 जुलाई से 26 अगस्त
पशु चिकित्सा अधिकारी: 5 अगस्त से 3 सितंबर
उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर: 10 अगस्त से 8 सितंबर
प्राध्यापक एवं कोच: 14 अगस्त से 12 सितंबर
वरिष्ठ अध्यापक: 19 अगस्त से 17 सितंबर
पूर्व में जारी भर्तियां (2025):
13 फरवरी – व्याख्याता
18 मार्च – डिप्टी कमांडेंट
2 अप्रैल – जूनियर केमिस्ट व सहायक विद्युत निरीक्षक
भर्ती से संबंधित सभी विवरण RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. अभ्यर्थी समय पर आवेदन कर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। आपको अगर इससे जुड़े अन्य जानकारी चाहिए तो आप ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। व्हाट इस द वेबसाइट पर आपको वैकेंसी से जुड़े तमाम जानकारियां मिल जाएगी। यहां फॉर्म भरकर आगे करके नौकरी पा सकते हैं। इसके लिए लाखों रुपए सैलरी आपको मिलेंगे।