{"vars":{"id": "127470:4976"}}

RSRTC के मोबाइल ऐप के द्वारा बेहद आसानी से होगी टिकट बुकिंग, यात्रियों को दिखेगी लाइव लोकेशन 

 

Rajasthan: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम को और ज्यादा बेहतर और सरल बनाने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है।  आपको बता दे कि यात्रियों को डिजिटल सुविधा देने के लिए रोडवेज का एक नया मोबाइल एप्लीकेशन विकसित किया जा रहा है जिससे यात्री घर बैठे आसानी से टिकट बुक कर पाएंगे। मौजूदा बुकिंग वेबसाइट को भी साल के आखिरी समय तक अपडेट कर दिया जाएगा ताकि टिकट बुकिंग में किसी भी तरह की समस्या ना आए।

 कंडक्टर को अब दिखेगा ऑनलाइन टिकट

 पहले कई बार ऐसा होता था कि व्यक्ति ऑनलाइन टिकट बुक कर लेते थे लेकिन कंडक्टर को ऑनलाइन टिकट दिखता ही नहीं था जिसे याद किया को सफर करने में परेशानी होने लगती थी। अब यह नया सिस्टम इस समस्या को दूर कर देगा।

 अपग्रेडेशन के बाद अब यात्रियों किटी कट डायरेक्ट कंडक्टर को यात्री चार्ट में दिखाई देगी जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होगी। आपको बता दे की रोडवेज के द्वारा अभी कुछ समय पहले ही RSRTC live mobile app भी लॉन्च किया गया है जिससे यात्री लाइव लोकेशन आसानी से देख पाएंगे।

 रोडवेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दिया है कि वर्तमान में टिकट बुकिंग की सुविधा ईमित्र ट्रैवल, एजेंट और मोबाइल वेबसाइट के माध्यम से दी जा रही है लेकिन अब सभी सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है और यह सभी सुविधाएं एक जगह ही मिलेगी। यात्रियों को सफल के दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

 ऑनलाइन टिकट बुकिंग को अब पहले से ज्यादा आसान बना दिया जाएगा ताकि यात्रियों को सफल करने में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। ऑनलाइन टिकट बुकिंग जितना सुविधाजनक होगा यात्रियों को उतना ही  ज्यादा फायदा मिलेगा। सफर के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इस बात का भी खास ख्याल रखा जाएगा.