{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Satellite Studio : जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और उदयपुर में बनेंगे सैटेलाइट स्टूडियो 

राजस्थान सरकार द्वारा युवाओं को टैलेंट देने के लिए अहम कदम उठा जा रहे है। राजस्थान सरकार द्वारा युवाओं को अटल इनोवेशन स्टूडियो बनाया जाएगा।
 

राजस्थान सरकार द्वारा युवाओं को टैलेंट देने के लिए अहम कदम उठा जा रहे है। राजस्थान सरकार द्वारा युवाओं को अटल इनोवेशन स्टूडियो बनाया जाएगा। सरकार की तरफ से जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और उदयपुर में सैटेलाइट स्टूडियो स्थापित किए जाएंगे। इसके तहत युवाओं को नए क्षेत्र को बढ़ाव मिलेगा।

एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और डॉक्यूमेंट्री फिल्म जैसे क्षेत्रों में काम के लिए राज्य में पहला अत्याधुनिक इनोवेशन स्टूडियो एंड एक्सेलरेटर तैयार होगा। यहां लघु फिल्म, डॉक्यूमेंट्री और डिजिटल कंटेंट प्रोडक्शन की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसे तैयार करने और समन्वय की जिम्मेदारी सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (डीओआइटी) को सौपी गई है।

अटल इनोवेशन स्टूडियो से होगा फायदा

राजस्थान सरकार की तरफ से बनाए जाने वाले अटल इनोवेशन स्टूडियो के माध्यम से युवाओं को बड़ा फायदा मिलने वाला है। इसके माध्यम से राज्य में प्रोडक्शन का मौका मिलेगा। कौशल प्रशिक्षण से लेकर रोजगार के अवसर खुलने वाले हैं। स्थानीय प्रतिभा को सीधा मंच मिल जाएगा। छोटे स्तर पर फिल्म और डिजिटल प्रोजेक्ट संभव हो सकेगा। निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ने वाले है। स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा।

जयपुर में होगा मुख्य प्रोडक्शन हाउस

मुख्य अटल इनोवेशन स्टूडियो और प्रोडक्शन हाउस जयपुर के झालाना क्षेत्र स्थित आइटी डवलपमेंट एंड ई-गवर्नेस बिल्डिंग में तैयार किया जाएगा। इसके अलावा भरतपुर, बीकानेर और उदयपुर में सैटेलाइट स्टूडियो बनाए जाएंगे।

रोजगार और स्टार्टअप को बढ़ावा

इस पहल से युवाओं का पलायन रुकने की उम्मीद है। राज्य में ही कौशल विकास, प्रोडक्शन और रोजगार के अवसर मिलेंगे। छोटे स्तर के फिल्म और डिजिटल प्रोजेक्ट्स को प्रोत्साहन मिलेगा और क्रिएटिव स्टार्टअप को मजबूत आधार मिलेगा।

अटल इनोवेशन स्टूडियो एंड एक्सेलरेटर राज्य के सृजनशील युवाओं के लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म साबित होगा। यहां आइडिया से लेकर प्रोडक्शन तक की पूरी सुविधा एक ही जगह उपलब्ध कराई जाएगी। शुरुआत जयपुर से कर रहे हैं। - हिमांशु गुप्ता, आयुक्त, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग