Rajasthan News : राजस्थान में लगातार तीन दिन स्कूल, कालेज व सरकारी कार्यालयों की रहेगी छुट्टी
अगर आपका बाहर घूमने का मन है तो आपके लिए अगस्त माह में मौका मिल सकता है। अगस्त माह में सार्वजनिक अवकाश की भरमार रहेगी। इस माह में एक बार तो लगातार तीन दिन की छुट्टी रहेगी। इस दौरान प्लान बनाकर पिकनिक पर जा सकते है। इसलिए आप इसके लिए अभी से प्लान तैयार कर ले। राजस्थान के सरकारी कैलेंडर के अनुसार अगस्त माह में तीन अतिरिक्त छुट्टी का मौका मिलेगा। इसमें एक अवकाश एक दिन का और दूसरा लगातार तीन दिन का होगा।
ऐसे में जहां बच्चों की स्कूलों व कालेजों छुट्टियां रहेगी, वहीं सभी सरकारी कार्यालय व बैंक भी लगातार तीन दिन तक बंद रहेंगे। इसलिए काफी परिवार अभी से बाहर जाने का प्लान बनाने लगे है, क्योंकि कम ही मौके मिलते है जब लगातार तीन दिन का अवकाश हो, लेकिन अगस्त माह में लोगों को यह मौका मिलने वाला है। राजस्थान सरकार के कैलेंडर के अनुसार 15 अगस्त से 17 अगस्त तक सार्वजनिक अवकाश रहने वाला है।
तीनों ही अवकाश ऐसे हैं जहां पर सभी स्कूल कालेज के साथ, सरकारी कार्यालय तक बंद रहेंगे। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का सार्वजनिक अवकाश है, जबकि 16 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व है। इसलिए इस दिन का भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसी तरह 17 अगस्त को रविवार है। ऐसे में लगातार तीन दिन कर्मचारियों को छुट्टी करने का मौका मिलेगा और घरों पर आराम कर सकते है। तीन दिन की स्कूलों की छुट्टी रहने के कारण बच्चे भी खुश दिखाई दे रहे है। इसके अलावा नौ अगस्त को रक्षाबंधन पर्व है। इस दिन भी सभी कार्यालयों में अवकाश रहेगा।