{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Rajasthan: राजस्थान के इस जिले में 27 अगस्त को स्कूल और सभी सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, आदेश जारी 

 
Rajasthan: 27 अगस्त 2025 को पूरे देश में धूमधाम से गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जाएगा। राजस्थान में गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त को मनाया जाएगा। वैसे तो इस त्यौहार के दिन राज्य में सार्वजनिक अवकाश नहीं रहता है लेकिन सवाई माधोपुर जिले में कलेक्टर ने 27 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।
 27 अगस्त को सवाई माधोपुर में सार्वजनिक अवकाश के लिए आदेश पूर्व में ही जारी किया जा चुका है। 27 तारीख यानी कि गणेश चतुर्थी के दिन बुधवार को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल कॉलेज सहित सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे।
 राज्य में बड़े ही धूमधाम के साथ गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जाता है यही वजह है कि गणेश चतुर्थी के दिन यहां सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है ताकि बच्चे अपने घर रहे और धूमधाम से इस त्यौहार को मना सके। वही ऑफिस वालों को भी छुट्टी दी गई है ताकि वह परिवार के साथ गणेश चतुर्थी का त्यौहार मना सके।
अलवर जिले में 26 अगस्त का अवकाश घोषित
अलवर जिले में पांडूपोल का मेला 26 अगस्त को भरेगा। इस कारण जिला प्रशासन ने स्थानीय अवकाश के तहत 26 अगस्त का अवकाश घोषित कर दिया है। इस संबंध में आदेश भी जारी किए जा चुके हैं। इसके चलते सभी सरकारी व निजी स्कूलों, कॉलेजों व सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहेगा।