{"vars":{"id": "127470:4976"}}

ShriGanganagar : कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर की अदला-बदली, 20 मिनट देरी से परीक्षा शुरू 

 
RNE Shriganganagar, Rajasthan.
Rajasthan Police Constable परीक्षा में दो सेंटर्स के पेपर बॉक्स की अदला बदली हो जाने से हड़बड़ाहट हो गई। एक सेंटर पर पेपर कम हो गए, दूसरे पर ज्यादा। समय रहते इंतजाम संभल गया और एक सेंटर पर परीक्षा लगभग 20 मिनट देरी से शुरू हो पाई। इन अभ्यर्थियों को इतना ही अतिरिक्त समय दिया गया।
मामला बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले का है। Shriganganagar में रविवार को पहली पारी की परीक्षा में प्रश्नपत्र बॉक्स की अदला-बदली से दो परीक्षा केंद्रों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हुआ यूं कि गुरुनानक खालसा स्कूल और एसजीएन खालसा कॉलेज के प्रश्नपत्र बॉक्स आपस में बदल गए। गुरुनानक खालसा स्कूल में 408 परीक्षार्थियों और एसजीएन खालसा कॉलेज में 600 परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र बांटे जाने थे। बॉक्स बदलने से पेपर कम पड़ गए। ऐसे में कमी को रिजर्व पेपर से पूरा किया गया। इसके लिए सीलिंग और वीडियोग्राफी प्रक्रिया पूरी कर अतिरिक्त पेपर दूसरे केंद्र भेजे गए। इस दौरान दोनों केंद्रों पर परीक्षा निर्धारित समय से 20 मिनट देरी से शुरू हुई और परीक्षार्थियों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया।
पेपर की गोपनीयता बनी रही :
पुलिस अधीक्षक अमृत दुहन का कहना है यह पूरी स्थिति प्रश्नपत्र बॉक्स पर लेबल कोड में आई तकनीकी गलती के कारण हुई। पेपर बदलने की स्थिति जरूर बनी, लेकिन प्रश्नपत्रों की गोपनीयता सुरक्षित रही।