{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Sikar News: 2 साल के बेटे ने दी सीकर जवान राजेंद्र प्रसाद को मुखाग्नि, फफक कर रो पड़े लोग 

 

Sikar News: राजस्थान के शिकार के नगवा गांव के रहने वाले जवान राजेंद्र प्रसाद बगड़िया का आज उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके 2 साल के बेटे दिव्यांशु ने पिता को मुखाग्निक दे तो वहां के लोगों को आंख भर आया। उनकी पत्नी और मां रो-रो कर बेसुध हो रही थी लोग उन्हें हिम्मत दे रहे थे।

 

 उनकी दो बेटियां हैं और बेटा अभी बहुत छोटा है। पिता को अचानक खोने से उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। उनकी पत्नी भी बार-बार बेहोश हुए जा रही थी।

 

 सीकर का बेटा हुआ शहीद 

रविवार को पार्थिव देह पैतृक गांव नागवा पहुंची. धोद पुलिस थाने से नागवा तक 10 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा में 600 से अधिक बाइक और हजारों लोग शामिल हुए. यात्रा के दौरान 'राजेंद्र कुमार अमर रहे' के नारे लगे.

 छत गिरने से हुई थी मौत 


जम्मू-कश्मीर में तैनात राजेंद्र प्रसाद बगड़िया शनिवार सुबह ड्यूटी के दौरान बिल्डिंग की छत से गिर गए थे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई थी. घायल जवान को तुरंत गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.


सेना के अधिकारियों ने जवान के पिता को ही निधन की जानकारी दी थी, मां और पत्नी को तब नहीं बताया गया था. राजेंद्र प्रसाद ने 2012 में सशस्त्र सीमा बल में भर्ती होकर देश सेवा शुरू की थी.