सांवरा सेठ को चांदी का रथ और पालकी चढ़ाई
Oct 30, 2024, 12:26 IST
RNE Network चितौड़गढ़ के विश्व प्रसिद्ध श्रीसांवलियाजी के मंदिर में रोज हजारों भक्त पहुंचते हैं और अपनी श्रद्धा के अनुसार भेंट चढ़ाते हैं। बड़ी भेंट अर्पित करने वाले भक्त अपना नाम गुप्त रखते हैं। श्रीसांवलियाजी में कल एक भक्त ने सांवरा सेठ को चांदी का रथ और चांदी की पालकी भेंट की। रथ का लोहा, लकड़ी, पहिये, बोल्ट व चांदी समेत वजन 380 किलो है। वही पालकी में चांदी और लकड़ी समेत कुल वजन 79 किलो 800 ग्राम है।