विधानसभा अध्यक्ष ने अजमेर के लोहागल क्षेत्र में 22 करोड़ रुपये के विकास कार्यो का किया शुभारम्भ
RNE Network.
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को अजमेर के ग्राम लोहागल के विकास को गति देते हुए 22 करोड़ रुपये के विकास कार्यो का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि लोहागल क्षेत्र के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए अब तक क्षेत्र में लगभग 22 करोड़ रुपये की लागत से अनेक विकास कार्य कराए गए हैं। विकास की यह धारा निरंतर और अनवरत जारी रहेगी तथा भविष्य में भी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य किए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता गांव, ढाणी और मोहल्ले स्तर तक आधारभूत सुविधाओं का विस्तार करना है। इससे आमजन को बेहतर सड़क, स्वच्छता एवं बुनियादी ढांचे की सुविधाएं सहज रूप से उपलब्ध हो सकेगी ।
देवनानी ने कहा कि इन विकास कार्यों के पूर्ण होने से लोहागल क्षेत्र में आधारभूत संरचना मजबूत होगी, आमजन को सीधा लाभ मिलेगा और गांव के समग्र विकास को नई दिशा प्राप्त होगी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।