{"vars":{"id": "127470:4976"}}

हनुमान अड़े, गडकरी बोले- जरूरत पड़ी तो मानासर ROB को दुबारा बनवाएंगे, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी

हनुमान बेनीवाल ने नितिन गडकरी से कहा, मानासर आरओबी की गलत डिजाइन, घटिया निर्माण से जुड़े लोगों पर मुकदमा दर्ज हो
 

RNE Nagaur-New Delhi.
 

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क ,परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके आवास पर मुलाकात की। सांसद ने नागौर व डीडवाना -कुचामन जिले में सड़को के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। राजस्थान के कई जिलों में राष्ट्रीय राजमार्गो के विकास व भारतमाला योजना के अंतर्गत बनी सड़क भी बारिश में जगह -जगह से धंसने की शिकायत भी की। डिजाइन की गड़बड़ी से लेकर निर्माण करने वाली फर्म के खिलाफ आपराधिक धारा में हो मुकदमा दर्ज हो।
 

मानसर ROB मसले पर ये बात : 
 

सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर शहर में मानासर स्थित आरओबी के निर्माण की गलत डिजाइन, घटिया निर्माण आदि के संदर्भ में मंत्री गडकरी से विस्तृत चर्चा की। गलत डिजाइन बनाने वाले व्यक्ति से लेकर निर्माण करने वाली कंपनी और मॉनिटरिंग के लिए जिम्मेदार अभियंताओं पर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाने व केंद्रीय एजेंसी से जांच करवाने की मांग रखी। 
 

मंत्री से नागौर सहित राजस्थान के लिए ये मांगा : 
 

  1. नागौर शहर में मुंडवा तिराहे से अठियासन फ्लाई ओवर तक फॉर लेन सड़क मय डिवाइडर व रोड़ लाइट्स के कार्य।
  2. मानासर आरओबी से चिमरानी बाईपास तक 7 किमी सड़क के फॉर लेन सड़क मय डिवाइडर व रोड़ लाइट्स के कार्य।
  3. पुराने बीकानेर बाईपास पर आरटीडीसी होटल से कृषि मंडी तिराहा तक फॉर लेन सड़क के नवीनीकरण व चौड़ाईकरण।
  4. विजय वल्लभ चौक से अमरपुरा तक फॉर लेन सड़क के चौड़ाईकरण व नई रोड़ लाइट्स लगाने का कम।
  5. डीडवाना - कुचामन जिले में बांठड़ी चौराहे पर फ्लाई ओवर बनाने का काम।
  6. नागौर से सालासर तक बनने वाले फॉर लेन सड़क की डीपीआर में ब्लैक स्पॉट वाले स्थानों पर फ्लाई ओवर, जंक्शन सुधार के कार्य।
  7. नागौर से बीकानेर तक प्रस्तावित फॉर लेन सड़क की डीपीआर में रोड़ सेफ्टी की दृष्टि से फ्लाई ओवर बनाने व जंक्शन सुधार के कार्य।
  8. विभिन्न रेलवे फाटकों पर सीआरआईएफ सहित अन्य योजनाओं में आरओबी बनवाने की मांग।
  9. शेरानी आबाद में जल्द से जल्द बाईपास की वित्तीय स्वीकृति करने की मांग।
  10. पाली से उदयपुर जाने वाले रास्ते पर देसूरी नाल के पास पंजाब मोड़ पर रोड़ सेफ्टी की दृष्टि से कार्य करवाने की मांग।
  11. जोधपुर जिले में जाजीवाल कलां से खांगटा वाया सालवां कलां, पीपाड़ रोड, रतकुड़ीया तक 62 कि.मी. सड़क की स्वीकृति सीआरआईएफ के अंतर्गत करवाने की मांग।

यह बोले मंत्री गडकरी : 
 

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रत्येक बिंदु पर विस्तृत चर्चा की और मानासर आरओबी के मामले में आवश्यकता पड़ने पर इसे तुड़वाकर पुन: बनवाने व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का भरोसा दिया। अन्य मांगों के संदर्भ में जल्द स्वीकृति करवाने की बात कही। सांसद ने कहा सड़को की दृष्टि से आगामी दिनों में नागौर व डीडवाना -कुचामन जिले को बड़ी सौगाते मिलेगी |