New Railway Line : राजस्थान में नई रेल लाइन के लिए होंगे तीन सर्वे, जिला मुख्यालय से तीन किमी दायर में बनेगा स्टेशन
मुख्यालय को रेलवे लाइन से जोड़ने को लेकर मारवाड़ा-बागरा-सिरोही-स्वरूपगंज नई रेल लाइन के लिए स्वीकृत फाइनल लोकेशन सर्वे में सबकुछ ठीक रहा तो सिरोही जिला मुख्यालय करीब 4 से 5 किलोमीटर के दायरे में रेलवे लाइन से जुड़ेगा। जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर के दायरे में रेलवे स्टेशन बनाया जाना प्रस्तावित हैं। यह बात सांसद लुंबाराम चौधरी ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में कही। सांसद ने कहा कि सिरोही जिला मुख्यालय को रेलवे नेटवर्क से जोडना मेरी पहली प्राथमिकता है और इसके लिए मैं निरंतर प्रयासरत हूं।
आमजन को भ्रमित किया जा रहा, अभी कोई तय नहीं
सांसद ने स्पष्ट किया कि पिंडवाड़ा या स्वरूपगंज में जंक्शन बनाने का अभी रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक आदेश न पहले था और न ही अब है। सर्वे में कहीं भी जंक्शन का उल्लेख नहीं है। रेलवे की ओर से 3 जगह के सर्वे किए जाएंगे। जिसमें एक स्थान को चयनित कर फाइनल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरे लिए पिंडवाड़ा और स्वरूपगंज क्षेत्र दोनों समान है।
दोनों के बीच से लाइन निकलवाने का प्रयास किया जाएगा। रेलवे भी किसी दबाव में काम नहीं करता, सर्वे में जो उचित होगा, वहां से लाइन निकलेगी। इसके बावजूद कुछ लोग बेवजह जंक्शन का मुद्दा उठाकर आमजन को भ्रमित कर रहे है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सिरोही जिला मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन 5 किलोमीटर के दायरे में बनेगा और बागरा-सिरोही रेलवे मार्ग को पिंडवाड़ा और स्वरूपगंज के बीच जहां उपयुक्त होगा, वहीं से जोड़ा जाएगा।
सिरोही केन्द्र को रेलवे नेटवर्क से जोड़ना प्राथमिकता
सांसद ने कहा कि बागरा-सिरोही-स्वरूपगंज रेल मार्ग का सर्वे अंतिम प्रस्ताव नहीं है। तीन सर्वे के बाद इस संबंध में निर्णय रेलवे के तकनीशियन, इंजीनियर और रेलवे बोर्ड पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि सिरोही जिला केंद्र को रेलवे नेटवर्क से जोडना पहली प्राथमिकता है। इसके लिए कई बार केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन के बेरी को पत्र लिखे हैं। तब जाकर सर्वे की स्वीकृति मिली है। लोगों को भ्रमित कर इसमें बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है।
पिण्डवाड़ा के लिए 8 माह किए प्रयास, रेलवे के इनकार पर जगह बदली
सासंद ने कहा कि सर्वप्रथम उन्होंने पूर्व में जून 2016 व 17 में बागरा-सिरोही-पिंडवाड़ा नई लाइन 96 किलोमीटर के लिए हुए सर्वे के अनुसार ही सिरोही मुख्यालय को रेलवे से जोड़ने का प्रयास किया। इसके लिए लगातार रेल मंत्री से लेकर रेलवे बोर्ड तक को पत्र लिखे, संसद में कई बार मामला उठाया, प्रश्न लगाए, मगर उस सर्वे में यात्रीभार कम बताते हुए रेलवे ने हाथ खड़े कर दिए।
रेलवे की ओर से उस परियोजना को आगे बढ़ाने पर साफ इनकार करने के बाद दूसरे स्थान से सिरोही मुख्यालय को जोड़ने के लिए रेल मंत्री को पत्र लिखा। जिस पर स्वरूपगंज से फाइनल लोकेशन सर्वे की स्वीकृति मिली है। सर्वे के लिए 2.40 करोड़ रुपए की राशि भी मंजूर कर दी है। लेकिन अभी जंक्शन निर्धारित नहीं है। कुछ लोग दलगत राजनीति कर सिरोही मुख्यालय को रेलवे परियोजना से जोड़ने को विफल करने में लगे हैं और अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी ने भी कहा कि आमजन भ्रमित नहीं हो। अभी तक जंक्शन का स्थान निर्धारित नहीं है। सर्वे के बाद ही तय होगा। इस दौरान पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, भाजपा जिला महामंत्री गणपत सिंह राठौड़, नरपत सिंह राणावत, मंडल अध्यक्ष चिराग रावल, मीडिया प्रभारी रोहित खत्री भी मौजूद रहे।