{"vars":{"id": "127470:4976"}}

प्रधानमंत्री आवास का भुगतान करने रिश्वत मांगी, टेक्निकल एक्सपर्ट पकड़ा गया

 

RNE jhunjhunu-Jaipur.
 

Rajasthan में एसीबी ने एक बार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर पालिका सूरजगढ जिला झुंझुनूं में शहर स्तरीय तकनिकी विशेषज्ञ को 10,000 रूपये रिश्वत राशि लेते हुये पकड़ा है।
 

ACB मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी झुंझुनूं इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये आरोपी दीपक टेलर, शहर स्तरीय तकनिकी विशेषज्ञ, कम्पनी के मार्फत नगर पालिका सूरजगढ को परिवादी से 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुये पकड़ा है।

मामला यह है :
 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी झुंझुनूं को एक शिकायत मिली कि परिवादी को प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत 2.50 लाख रुपये स्वीकृत हुये थे। जिसमें परिवादी को एक लाख रुपये का भुगतान हो चुका है तथा शेष एक लाख पचास हजार रुपये के भुगतान की एवज में दीपक टेलर 40,000/ रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। रिश्वत मांग सत्यापन दिनांक 06.10.2025 को आरोपी दीपक टेलर ने परिवादी से प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत हुये एक लाख रुपये की एवज में 10,000 रुपये रिश्वत की मांग की तथा शेष भुगतान स्वीकृत करवाने की एवज में बाद में बताने की कही है एवं पूर्व में भुगतान करवाई गई किस्त की एवज में 10,000 रुपये की मांग की गई जिस पर रिश्वत मांग के अनुसरण में आज दिनांक 09.10.2025 को ट्रेप कार्यवाही का आयोजन कर परिवादी से आरोपी दीपक टेलर, शहर स्तरीय तकनिकी विशेषज्ञ, कम्पनी के मार्फत नगर पालिका सूरजगढ ने रिश्वत राशि प्राप्त कर अपनी पेंट की जेब में रख ली। रिश्वत राशि 10,000 रुपये बरामद हो चुकी है। मौके पर अग्रीम कार्यवाही जारी है।
 

इस मामले में एसीबी जयपुर रेंज के  राजेश सिंह, उप महानिरीक्षक पुलिस के सुपरवीजन में ए.सी.बी. झुंझुनूं के शब्बीर खान, उप अधीक्षक पुलिस मय टीम के द्वारा ट्रेप कार्यवाही जारी है। आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।