{"vars":{"id": "127470:4976"}}

राजनीतिक प्रतिनिधित्त्व के लिए आयोग के संभाग स्तर पर कल से संवाद, 27 नवम्बर को बीकानेर में होगा संवाद

 

RNE Network.

राजस्थान अन्य पिछड़ा वर्ग ( राजनीतिक प्रतिनिधित्त्व ) आयोग 17 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक संभाग स्तरीय जनसंवाद एवं परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन करेगा।
 

इसके बाद आयोग पंचायती राज और शहरी निकायों में ओबीसी जातियों को आरक्षण देने का नवीन फार्मूला तय कर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत करेगा। इस रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश में नवीन आरक्षण लागू कर चुनाव कराए जाएंगे। 
 

आयोग की ओर से बताया गया कि 17 नवम्बर को जोधपुर, 21 को उदयपुर, 24 को भरतपुर, 27 को बीकानेर, 28 को अजमेर एवं 2 दिसम्बर को जयपुर , 8 दिसम्बर को कोटा संभाग में आयोग संवाद करेगा। संवाद में आयोग अध्यक्ष न्यायाधीश ( सेवानिवृत्त ) मदनलाल भाटी सहित अन्य सदस्य गोपाल कृष्ण, प्रो राजीव सक्सेना, मोहन मोरवाल, पवन मंडाविया तथा सचिव ( सलाहकार ) अशोक कुमार जैन की उपस्थिति रहेगी। आयोग के अध्यक्ष भाटी के अनुसार राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग का अध्ययन करने के लिए संभाग मुख्यालयों पर पहुंचकर जनसुनवाई के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।