शिक्षा मंत्री का निर्देश: शिक्षक नहीं बनेंगे अभियंता, शिक्षा मंत्री ने ऐसे शिक्षकों को तुरंत कार्यमुक्त करने के आदेश दिए
RNE Bikaner.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षकों व शिक्षा विभाग के कार्मिकों को सहायक अभियंता या कनिष्ठ अभियंता के पद पर न लगाने के निर्देश दिए है।
साथ ही अभियंताओं के पद पर कार्य कर रहे कृषि विभाग के अधिकारियों को भी हटाने के निर्देश दिए है। शिक्षा मंत्री दिलावर ने समग्र शिक्षा की राज्य परियोजना निदेशक डॉ अनुपमा जोरवाल को दिए आदेश में कहा है कि निर्माणकर्ता फर्म को भुगतान से पहले थर्ड पार्टी निरीक्षण की शर्त टेंडर में जोड़ी जाये।
थर्ड पार्टी निरीक्षण की रिपोर्ट के बाद ही ठेकेदार को निर्माण कार्य का भुगतान किया जाएगा। इससे निर्माण कार्य की गुणवता सुनिश्चित की जा सकेगी। थर्ड पार्टी निरीक्षण के लिए एक पैनल तैयार किया जायेगा। इनमें से किसी 3 अधिकारियों को निरीक्षण के लिए भेजा जा सकेगा।