आरएएस सुमन गुर्जर को निलंबित किया गया, सरकार ने निलंबन के कारणों का खुलासा नहीं किया है
Oct 1, 2025, 10:28 IST
RNE Network.
राज्य सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सुमन गुर्जर को कल निलंबित कर दिया है।
वे टोंक में लोक सेवाए सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत थी। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय कार्मिक विभाग में रहेगा। गुर्जर करौली जिले के मण्डरायल में उपखंड अधिकारी रही है और वर्तमान में प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग में लोक सेवा सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत थी। उनके निलंबन के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।