Rajasthan News: राजस्थान में बेटियों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार देगी 10वीं के बाद 40 हजार रुपये तक प्रोत्साहन राशि
Rajasthan News: राजस्थान से बेटियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आधी आबादी महिलाओं के उत्थान के लिए राजस्थान सरकार द्वारा अनेक योजनाएं लागू की है। इसी कड़ी में युवतियों को कृषि से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए 10वीं के बाद कृषि से संबंधित विषय पढ़ने वाली छात्राओं को राजस्थान सरकार द्वारा प्रत्येक साल 15 हजार से 40 हजार रुपये तक प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। सरकार ने इस योजना को लागू कर दिया और इसके लिए आवेदन भी मांग लिए है। छात्राओं को इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि 11वीं कक्षा से शुरू होगी और पीएचडी तक जारी रहेगी।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार सरकार द्वारा 11वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं को 15 हजार रुपए प्रति वर्ष दिए जाएंगे। इसके बाद कृषि स्नातक में उद्यानिकी, डेयरी, कृषि अभियांत्रिकी और खाद्य प्रसंस्करण विषय को पढ़ने वाली छात्राओं को प्रति साल 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस योजना को लागू करने के पीछे सरकार का मकसद महिलाओं को कृषि के प्रति प्रोत्साहित करना है।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक विनोद कुमार जैन ने बताया कि सरकार एमएससी कृषि की छात्राओं को दो साल के लिए 25 हजार रुपए प्रति वर्ष की राशि देगी। पीएचडी करने वाली छात्राओं को तीन साल तक 40 हजार रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से राशि दी जाएगी। यह योजना केवल राजस्थान की छात्राओं के लिए है। दूसरे राज्य से आकर कृषि की शिक्षा लेने वाली छात्राओं को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
आवेदन की अंतिम तिथि
योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 तक होगी। सूत्रों ने बताया कि कृषि विषय लेकर सीनियर सेकेण्डरी में अध्ययनरत छात्राओं को 15 हजार रुपए प्रतिवर्ष, उद्यानिकी, डेयरी, कृषि अभियांत्रिकी, खाद्य प्रसंस्करण में कृषि स्नातक में अध्ययनरत छात्राओं को 25 हजार रुपए प्रतिवर्ष (चार वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए), श्रीकर्ण नरेन्द्र व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय, जोबनेर में बीएससी कृषि एवं कृषि व्यवसाय में अध्ययनरत छात्राओं को 25 हजार रुपए प्रतिवर्ष या पांच वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।