{"vars":{"id": "127470:4976"}}

एसआइ भर्ती मामले में आज हाईकोर्ट में फिर सुनवाई होगी, असफल अभ्यर्थियों का आरोप, माफिया व कोचिंग सेंटर मिले हुए

 

RNE Network.

जयपुर हाईकोर्ट ने एसआइ भर्ती परीक्षा - 2021 के असफल अभ्यर्थियों की ओर से पेपरलीक मामले पर आरोप लगाया गया कि इतिहास में पहली बार राज्य सरकार अपनी ही जांच एजेंसी की रिपोर्ट के विरुद्ध बहस कर रही है।
 

यह भी कहा है कि बड़े पैमाने पर चीटिंग से जुड़े इस मामले में माफिया व कोचिंग सेंटर वाले मिले हुए है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा व न्यायाधीश संगीता शर्मा की खंडपीठ ने गुरुवार को इस मामले में राज्य सरकार व अन्यों की अपील पर करीब पौने दो घन्टे सुनवाई की।
 

कोर्ट में परीक्षा रद्द करने का आग्रह कर रहे असफल अभ्यर्थियों की ओर से आज शुक्रवार को भी पक्ष रखा जायेगा। एसआइ भर्ती परीक्षा रद्द करने का आग्रह कर रहे असफल अभ्यर्थियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हरेंद्र नील ने हाईकोर्ट की एकल पीठ के परीक्षा रद्द करने के आदेश के विरुद्ध दायर अपीलों का विरोध किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा रद्द करने का निर्णय एसओजी की रिपोर्ट के आधार पर था।