{"vars":{"id": "127470:4976"}}

कोटा खुला विवि में प्रवेश की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर, कई विषयों में इस खुला विवि में प्रवेश आरम्भ, 5 तक आवेदन होंगे

 

RNE Network.

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा में अलग अलग विषयों व पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। कोटा खुला विश्वविद्यालय में बीए, बीएससी, लाइब्रेरी साइंस स्नातक, जनर्लिज्म में स्नातक एवं एमए कम्प्यूटर विज्ञान में , स्नातकोत्तर गणित में प्रवेश प्रारम्भ हो गए है।

इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर है। विद्यार्थी नजदीकी ईमित्र एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क जमा करवा कर घर बैठे प्रवेश ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट vmou.ac.in देख सकते है।