पेंशनर्स की जीवित प्रमाण पत्र देने की तिथि 31 जनवरी तक, बड़ी संख्या में पेंशनर्स नहीं दे सके प्रमाण पत्र तो तिथि बढ़ाई
Dec 13, 2025, 11:42 IST
RNE Network.
राज्य के पेंशनर्स अब 31 जनवरी तक जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। वित्त विभाग ( पेंशन ) के आदेश के अनुसार राज्य सरकार के पेंशनर्स को नवम्बर माह में जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का प्रावधान है।
चूंकि बड़ी संख्या में पेंशनर्स ने अभी तक जीवित प्रमाण पत्र नहीं दिए है। उन्हें राहत देते हुए राज्य सरकार ने इसकी अंतिम तिथि को दो माह आगे बढ़ा दिया है। अब 31 जनवरी 2026 तक पेंशनर्स यह प्रमाण पत्र दे सकते है। आदेश में यह भी कहा गया है कि इस अवधि में पेंशन का भुगतान पूर्वानुसार निरंतर किया जायेगा।