{"vars":{"id": "127470:4976"}}

राजस्थान में फिर होगी आफत की बारिश, इन जिलों में मौसम विभाग नें जारी किया रेड अलर्ट

 

Heavy rain alert in rajasthan:  राजस्थान में मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। उत्तरी बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम बन रहा है जो कि अब डिप्रेशन का रूप ले लिया है यही वजह है कि आगामी 24 घंटे में राजस्थान में झमाझम बारिश होगी। इसका सीधा असर राजस्थान समेत अन्य राज्यों में भी देखने को मिलेगा।

आज (26 जुलाई) से पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने के साथ कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की भी संभावना है.
महीने के अंत तक जारी रहेगा बारिश का दौर
दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 27 जुलाई को अत्यंत भारी बारिश होगी. बारिश का दौर पूरे महीने जारी रहेगा. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश का दौर 28 से 31 जुलाई के दौरान जारी रहने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में भी मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
बीते दिन धौलपुर में हुई सबसे ज्यादा वर्षा
बीते दिन (25 जुलाई) पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. धौलपुर तहसील में भारी वर्षा दर्ज की गई. पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक वर्षा धौलपुर में 70 मिलीमीटर दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 38.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.4 डिग्री तक पहुंच गया है.