अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध होंगे, 3 जुलाई से आरम्भ होगी अमरनाथ यात्रा, विशेष सतर्कता
May 30, 2025, 11:59 IST
RNE Network. अमरनाथ की तीर्थ यात्रा के लिए हर साल देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। शिव भक्त दर्शन के लिए इस कठिन व दुर्गम यात्रा से भी हिचकिचाते नहीं है। इस बार पहलगाम में आतंकी हमला हुआ फिर भी श्रद्धालुओं के जोश में कोई कमी नहीं आई है। केंद्र सरकार इस बार की अमरनाथ यात्रा को लेकर खास सुरक्षा प्रबंध करने में लगी है। केंद्र सरकार ने अमरनाथ यात्रा के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 580 कम्पनियों की तैनाती का आदेश दिया है। सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है। इन कम्पनियों में करीब 42 हजार जवान शामिल है। अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से आरम्भ होकर 9 अगस्त तक चलेगी।