11वीं बटालियन आरएसी भर्ती: अजमेर की राजस्थान पुलिस अकादमी में यह परीक्षा होगी
Dec 4, 2025, 08:42 IST
RNE Network.
11 वीं बटालियन आरएसी वजीराबाद की कांस्टेबल भर्ती 2025 के तहत लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता - मापतौल परीक्षा 11 दिसम्बर को सुबह 8 बजे राजस्थान पुलिस अकादमी, अजमेर में होगी।
कमांडेंट केवलाराम के अनुसार अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र, वैध फोटो पहचान पत्र , दो पासपोर्ट साइज फोटो, भर्ती के आवेदन पत्र की प्रति, आरोग्य एवं फिटनेस प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज लाने जरूरी होंगे।