इस बार ' सुनो कहानी ' में डॉ चंचला पाठक सुनायेगी कहानियां, साहित्य क्षेत्र में चर्चित हो रहा है रंगकर्मियों का सुनो कहानी
Jan 25, 2025, 09:53 IST
RNE Network 5 कहानीकारों के आयोजन होने तक ही ऊर्जा थियेटर सोसायटी का ' सुनो कहानी ' कार्यक्रम पूरे साहित्य जगत में चर्चा पा गया है। इस आयोजन को लेकर लोगों में गजब की उत्सुकता है। इस बार 26 जनवरी को शाम 5 बजे धरम सज्जन ट्रस्ट, गंगाशहर रोड़ में ये आयोजन होगा। इस बार कवयित्री, कथाकार डॉ चंचला पाठक आयोजन में अपनी कहानियां सुनायेगी। ऊर्जा थियेटर सोसायटी के अशोक जोशी ने बताया कि इस आयोजन में अनिरुद्ध उमट, मधु आचार्य ' आशावादी ', हरीश बी शर्मा, संजय पुरोहित आदि अपनी कहानियां सुना चुके हैं। कहानी पठन के बाद श्रोता अपनी जिज्ञासाओं पर कहानीकार से बात भी कर सकते हैं।