{"vars":{"id": "127470:4976"}}

' सृजन कुंज ' के राजस्थानी कहानी अंक का लोकार्पण 23 को, श्रीगंगानगर में होगा इस अनूठे साहित्यिक अंक का लोकार्पण

 

RNE Network.

शोध, संस्कृति एवं सहित्य की त्रैमासिकी पत्रिका ' सृजन कुंज ' के राजस्थानी कहानी अंक का विमोचन 23 नवम्बर को सुबह 10.30 बजे नोजगे स्कूल के बॉयज होस्टल के सभागार में आयोजित होगा। इस विशेष अंक का संपादन मदन गोपाल लड्ढा ने किया है।

पत्रिका के संपादक कृष्ण कुमार आशु ने बताया कि विमोचन समारोह की अध्यक्षता कवि, नाटककार, आलोचक व साहित्य अकादमी, नई दिल्ली में राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के संयोजक डॉ अर्जुन देव चारण करेंगे व मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मंगत बादल होंगे। डॉ पी एस सूदन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। अंक पर पत्रवाचन ऋतुसिंह का होगा।