{"vars":{"id": "127470:4976"}}

राजस्थान के इस गांव में 20 सालों से जल संकट से जूझ रहे हैं लोग, पानी की कमी से पलायन करने पर हुए मजबूर

 

Rajasthan: भले ही राजस्थान की सरकार कितना भी जल संकट दूर करने का दावा कर ले लेकिन आज भी राज्य में कई ऐसे गांव है जहां के लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसते हैं। राज्य के कई जिलों के गांव के लोग तो अब पलायन करने पर भी मजबूर हो चुके हैं क्योंकि पानी की कमी के वजह से ना तो वह अपना घर ठीक से चला पाते हैं ना ही मवेसियो को पाल पाते हैं।

रायपुर मेवान गांव की स्थिति बहुत दयनीय है, जहां लोग पिछले 10 साल से पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। गांव के लगभग 50 से 60 घर खाली हो गए हैं और लोग दिल्ली, फरीदाबाद, अलवर, खैरथल जैसे शहरों में जाकर बसने लगे हैं। पानी की समस्या इतनी गंभीर है कि ग्रामीणों ने पशु पालना लगभग छोड़ दिया है क्योंकि मवेशियों के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं है।

गांव की समस्याएं

पानी की कमी: गांव में पानी की कमी एक बड़ी समस्या है, जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता है।
मवेशियों के लिए पानी की कमी: मवेशियों के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों ने पशु पालना लगभग छोड़ दिया है।
पलायन: पानी की समस्या के कारण कई परिवार गांव छोड़ चुके हैं और अन्य शहरों में जाकर बसने लगे हैं।

सरकार की भूमिका:

विकास के दावे: सरकार गांवों के विकास पर करोड़ों खर्च करने का दावा करती है, लेकिन रायपुर मेवान के हालात आज भी बदतर बने हुए हैं।
कोई स्थायी समाधान नहीं:इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकलने से अब ग्रामीणों के सामने गांव से पलायन ही आखिरी विकल्प बचा है।

 गांव के स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की लगातार कमी की वजह से वह पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं। सरकार के द्वारा उनकी समस्या पर नजर नहीं डाला जाता है।