{"vars":{"id": "127470:4976"}}

अजमेर कलेक्ट्रेट और दरगाह को उड़ाने की धमकी, ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में आरडीएक्स लगाने की धमकी

 

RNE Network.

भारत के अलग अलग राज्यों में महत्त्वपूर्ण स्थानों को बम से उड़ाने की धमकियां लगातार मिल रही है। जिससे एक अजीब सा माहौल लोगों में बन रहा है। कभी किसी फ्लाइट को तो कभी किसी मंदिर को उड़ाने की धमकी मिलती है। कभी दिल्ली की स्कूलों को उड़ाने की धमकी मिलती है।
 

ताजा मामला अजमेर जिले का है। जिला प्रशासन व दरगाह कमेटी को बम से उड़ाने का धमकी भरा ई - मेल कल मिला। ईमेल के बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गयी। 
 

इस ईमेल में दावा किया गया कि तमिलनाडु के कुडनकुलम परमाणु संयंत्र सहित अजमेर कलेक्ट्रेट कार्यालय और ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में 4 आरडीएक्स आईईडी लगाए गए है। रूस के राष्ट्रपति के भारत आते ही विस्फोट हो जायेगा।