{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Jaipur news : जयपुर में बनेगा तीन लेन का आरओबी, नहीं लगाना पड़ेगा साढ़े तीन किलोमीटर लंबा चक्कर

आरओबी बनने के बाद साढ़े तीन किलोमीटर लंबी दूरी केवल 700 मीटर रह जाएगी

 

रेलवे लैंड डवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) ने जयपुर शहर के लोगों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने जयपुर शहर में तीन लेन का आरओबी बनाने की मंजूरी दी है। यह आरओबी बनने के बाद जयपुर शहर के लोगों को जहां लंबे जाम से निजात मिलगी, वहीं उनका साढ़े तीन किलोमीटर लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। जयपुर शहर के लोगों की समस्या को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है।

रेलवे लैंड डवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) के अनुसार जयपुर के जल भवन ऑफिस से लोको कॉलोनी से होते हुए राम मंदिर तक आरओबी का निर्माण किया जाएगा। इस आरओबी की लंबीर लगभग 700 मीटर होगी और यह तीन लेन का बनाया जाएगा, ताकि वाहनों की आवाजाही में परेशानी नहीं हो। रेलवे लैंड डवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) के अनुसार इस आरओबी के निर्माण के लिए सभी प्रक्रिया को पूरा करके एक साल में निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। जयपुर शहर के लोगों को अगले दो साल में आरओबी से निकलने की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। 

जेडीए से सहमति लेगा रेलवे 

रेलवे लैंड डवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) की तरफ से आरओबी बनाने के लिए जेडीए की सहमति लेने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। हालांकि जेडीए को आरओबी बनाने में कोई भी अड़चल आने वाली नहीं है। फिलहाल हसन्पुरा पुलिया होते हुए स्टेशन के सामने या कलेक्ट्रेट सर्किल तक 3.5 किमी लंबा चक्कर लगाने के बाद राम मंदिर के पास पहुंचना पड़ रहा है। आरओबी बनने के बाद साढ़े तीन किलोमीटर लंबी दूरी केवल 700 मीटर रह जाएगी और जाम से भी राहत मिलेगी। 

रेलवे इंजन पार्क को हटाना पड़ेगा

जयपुर रेलवे स्टेशन से राम मंदिर तक सीधे रास्ता बनाने के लिए रेलवे की तरफ से कई बदलाव करने पड़ेंगे। इस दौरान रेलवे को इंजन पार्क को हटाना पड़ेगा अगर रेलवे को ये जमीन मिलती है तो मेट्रो स्टेशन से जयपुर स्टेशन परिसर से होते हुए राम मंदिर तक एक सीधी अप्रोच रोड विकसित करेगा। इस्स्के लिए स्टेशन परिसर में बने इंजन पार्क को हटा दिया जाएगा। इसके अलावा जेडीए को डीआरएम ऑफिस के सामने पीतल फैक्ट्री के क्वार्टर्स की करीब छह हजार मीटर जमीन रेलवे को देनी पड़ेगी।