{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Rajasthan Weather Alert: आज झूमकर बरसेंगे बदरा, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, देखें अपडेट

 

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में मानसून के दस्तक के साथ ही झमाझम बारिश होने लगी है। मानसून ने पूरे राजस्थान को कवर कर लिया है। 7 जुलाई तक औसतन बारिश 81.2mm हो गई है वही अभी भी बारिश का दौर जारी है। बीते मंगलवार को जयपुर गंगानगर हनुमानगढ़ और दौसा सहित कई जिलों में भारी बारिश हुई।

इन जिलों में आज येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग की माने तो आज श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़ और आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश होगी। इन क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश की संभावना है वहीं तेज हवा और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

मौसम विभाग में इन जिलों में रेड अलर्ट किया जारी 

चूरू, सीकर,झुंझुनू,बीकानेर, जयपुर, दोसा अलवर भरतपुर धौलपुर साहित्य कई जिलों में आज भारी बारिश होगी। इन जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है वहीं तेज हवा भी चल सकती है।

राज्य के कई जिलों में भर गया है पानी

राजस्थान के कई शहरों में भारी बारिश होने के वजह से पानी भर गया है। इसके वजह से आवागमन में परेशानी होने लगी है।

अभी बारिश से नहीं मिलेगी राहत

मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो अभी राज्य के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। राज्य में झमाझम बारिश का दौर अगले 10 दिनों तक जारी रहेगा।

मौसम विभाग में जानकारी दिया है कि बंगाल के कड़ी में कम प्रेशर का क्षेत्र बन रहा है जिसके वजह से जयपुर भरतपुर कोटा उदयपुर और बीकानेर में भारी बारिश हो सकती है। 10 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक भारी बारिश के वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ेगी। जयपुर में अति भारी बारिश होने से एक बार फिर से जगह-जगह पानी भर गया है। ट्रैफिक व्यवस्था बदल हो गई है और लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है।

बीकानेर में होगी तूफानी बारिश

बीकानेर में तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अगले 5 दिनों तक बीकानेर के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है।