राजस्थान के इन 14 जिलों में 16 जुलाई तक होगी तूफानी बारिश, 50km/h की रफ्तार से चलेंगी तूफानी हवाएं
Rajasthan weather update: राजस्थान में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने आज कोटा उदयपुर और अजमेर संभाग में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 15 जुलाई तक 8 इंच से अधिक बारिश राजस्थान में होगी।
राजस्थान में एक नया मानसूनी चक्र बना हुआ है जिसके वजह से बारिश हो रही है। आने वाले दो-तीन दलों में राजस्थान में तो पानी बारिश होने से परेशानी बढ़ सकती है।
14 जिलों में रेड अलर्ट जारी, आज झूम कर बरसेंगे बदरा
ऐसे में मौसम केन्द्र ने बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा, उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, ब्यावर और डीडवाना-कुचामन जिलों में अतिभारी बारिश और कोटा संभाग में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। केन्द्र ने 15 जुलाई को कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में हुई सबसे अधिक बारिश
मौसम केन्द्र के अनुसार रविवार को इसके असर से रविवार को अजमेर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चूरू, दौसा, चित्तौडगढ़, डीग, हनुमानगढ़, झालावाड़, जोधपुर, करौली, नागौर, पाली, फलोदी, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक में बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश बांरा के शाहबाद में 131 मिलीमीटर, भीलवाड़ा के करेड़ा में 66, बूंदी में 75, सुजानगढ़ में 68, देसुरी में 92, अजमेर में 50 और डबोक में 50 मिलीमीटर बारिश रेकॉर्ड की गई।
सड़कों पर भरा पानी
भारी बारिश होने से सड़कों पर पानी भर गया है।मौसम वैज्ञानिकों की माने तो लोगों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। अगले 10 दिनों तक राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश जारी रहेगी। बारिश के साथ साथ ब्रजपात और तूफानी हवाओं का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सिस्टम बनने की वजह से भारी बारिश हो रही है।