Rajasthan Holiday : राजस्थान के इस जिले में दो दिन स्कूल व कार्यालय की रहेगी अतिरिक्त छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
राजस्थान में सर्दियों की छुट्टियों को लेकर विद्यार्थी लगातार इंतजार कर रहे है। जहां पर इस बार शिक्षा विभाग की तरफ सर्दियों की छुट्टियों को पांच दिन अतिरिक्त बढ़ाने का फैसला लिया है और सर्दियों की छुट्टी को लेकर राजस्थान शिक्षा विभाग की तरफ शेड्यूल भी जारी कर दिया गया, लेकिन इसी बीच में राजस्थान के सीकर से आई दो दिन की अतिरिक्त छुट्टी की सूचना ने विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी ला दी है।
इन दो दिन की अतिरिक्त छुट्टी की घोषणा सीकर जिले के कलेक्टर की तरफ से जारी किए गए है। सरकारी छुट्टी कैलेडर के अलावा यह दो दिन की अतिरिक्त छुट्टी वर्ष 2026 में मिलने वाली है। सीकर में अगले साल खाटूश्यामजी मेले और जीणमाताजी मेले पर सरकारी छुट्टी घोषित रहेगी। सीकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने वर्ष 2026 में अपनी पावर की 2 सरकारी छुट्टियां घोषित की हैं।
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि अगले वर्ष 2026 में 27 फरवरी को खाटूश्यामजी मेले लगना है। इसलिए इस दिन सरकारी छुट्टी घोषित की गई है। इसी तरह 26 मार्च को जीणमाताजी मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें राजस्थान के अलावा दूसरे प्रदेश से भारी संख्या में लोग आते है। ऐसे में व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 26 मार्च का भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जिला कलेक्टर कार्यालय से इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं।
राज्य सरकार की जिला कलेक्टर को प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए कलेक्टर मुकुल शर्मा ने इस छुट्टी के संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि खाटूश्यामजी विश्वभर के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। जीणमाताजी मेले में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। आमजन की आस्था को देखते हुए दोनों मेलों पर कलेक्टर पावर की छुट्टी घोषित की गई है।