{"vars":{"id": "127470:4976"}}

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10 जनवरी को जयपुर आएंगे, 10 हजार कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र बांटने के आयोजन में आएंगे

 

RNE Network.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10 जनवरी को जयपुर आएंगे। शाह राजस्थान पुलिस अकादमी में 10 हजार कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र बांटे जाने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

कमिश्नरेट प्रदेश भर से आने वाले 10 हजार कांस्टेबलों के ठहराव सहित अन्य व्यवस्थाओं में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राजस्थान में पहली बार केंद्रीय गृह मंत्री कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र देंगे। इस आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही है।