{"vars":{"id": "127470:4976"}}

जीन्स पहनकर आये तो नहीं मिलेगा परीक्षा केंद्र में प्रवेश, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ड्रेस कोड जारी किया

 

RNE Network.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से होने वाली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों को जीन्स पहनकर आने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
 

यह परीक्षा 19 से 21 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में नकल रोकने तथा पेपरलीक को रोकने के लिए बोर्ड प्रशासन ने यह निर्णय किया है। अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड तय करते हुए यह फैसला लिया गया है कि अभ्यर्थियों को जीन्स पहनकर नहीं आना होगा। 

इसके अलावा महिला अभ्यर्थी बालों में सामान्य रबड़ बेंड पहन कर आने पर प्रवेश दिया जायेगा। साथ ही परीक्षा शुरू होने से दो घन्टे पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर आना होगा। अभ्यर्थियों की सख्ती से जांच पड़ताल करने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा।
 

यह रहेगा ड्रेस कोड:
 

पुरुष अभ्यर्थी को आधी / पूरी बाजू का टीशर्ट पहन कर आने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। जबकि महिला अभ्यर्थी को सलवार सूट, साड़ी, आधी / पूरी बाजू का कुर्ता पहन कर आ सकते है।