मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में विधायक जेठानंद व्यास शामिल हुए
Oct 19, 2024, 12:03 IST
RNE NETWORK बीकानेर। सुजानदेसर स्वरूप देसर रोड पर काली माता मंदिर से 3 किलोमीटर आगे करणी नगर के अंदर व्यवसायी और कवि नेमीचंद गहलोत व उनके सुपुत्र जुगल किशोर ने करणी माता का भव्य मंदिर का निर्माण करवाया है जिसका शुक्रवार दिनांक 18 तारीख को शाम को महाप्रसादी कार्यक्रम का आयोजन रखा गया और साथ में भजन संध्या का कार्यक्रम भी हुआ। इस विशाल कार्यक्रम में बीकानेर नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर स्थानीय पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास भी सम्मिलित हुए व्यास का नेमीचंद गहलोत और उनके पुत्र ने मंदिर प्रांगण में स्वागत किया। व्यास के साथ पूर्व पार्षद किसन चौधरी, शिक्षक आनंद पारीक, अनिल आचार्य, नरसिंह भाटी सहित आदि लोग मौजूद उपस्थित थे।