चार्ज फ्रेम नहीं करने को लेकर दायर याचिका पर कोर्ट ने सीबीआई से मांगा जवाब
Apr 25, 2024, 09:01 IST
RNE, NATIONAL BUREAU . आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की हिरासत कोर्ट ने 7 मई तक बढ़ा दी है। सिसोदिया दिल्ली आबकारी घोटाले मामले में गिरफ्तार है। इस मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व के कविता की हिरासत अवधि परसों ही कोर्ट ने 7 मई तक बढ़ा दी थी। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति से जुड़े सीबीआई के मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत कल 7 मई तक बढ़ा दी। मामले में चार्ज फ्रेम नहीं करने को लेकर दायर याचिका पर कोर्ट ने सीबीआई से जवाब मांगा है।