{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Operation SINDOOR : 32 हवाई अड्डों से 14 मई तक नागरिक उड़ानों पर रोक 

 
  • दिल्ली-मुंबई उड़ान के 25 सेक्शन में भी उड़ान पर रोक की अवधि बधाई
RNE Bikaner.  युद्ध के हालात देखते हुए सुरक्षा और तकनीकी कारणों से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने चुनिंदा हवाई अड्डों और हवाई मार्गों पर नागरिक उड़ान संचालन का अस्थायी निलंबन किया है। AAI की ओर से जारी बयान के मुताबिक परिचालन कारणों से 14 मई 2025 तक सभी नागरिक उड़ान संचालन के लिए उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की गई है। इस संबंध में एयरमैन को नोटिस (NOTAM) की एक श्रृंखला जारी की है। इसके साथ ही दिल्ली और मुंबई उड़ान सूचना क्षेत्रों (FIR) के भीतर हवाई यातायात सेवा (ATS) मार्गों के 25 खंडों को अस्थायी रूप से बंद करने की अवधि भी बढ़ा दी है। इन 32 हवाई अड्डों पर उड़ान बंद : 
  • अधमपुर
  • अम्बाला
  • अमृतसर
  • अवंतीपुर
  • बठिंडा
  • भुज
  • बीकानेर
  • चंडीगढ़
  • हलवाड़ा
  • हिंडोन
  • जैसलमेर
  • जम्मू
  • जामनगर
  • जोधपुर
  • कांडला
  • कांगड़ा (गग्गल)
  • केशोद
  • किशनगढ़
  • कुल्लू मनाली (भुंतर)
  • लेह
  • लुधियाना
  • मुंद्रा
  • नालिया
  • पठानकोट
  • पटियाला
  • पोरबंदर
  • राजकोट (हीरासर)
  • सरसावा
  • शिमला
  • श्रीनगर
  • थोईस
  • उत्तरलाई
Delhi-Mumbai के 25 सेक्शन बंद :  AAI ने परिचालन कारणों से दिल्ली और मुंबई उड़ान सूचना क्षेत्रों (FIR) के भीतर हवाई यातायात सेवा (ATS) मार्गों के 25 खंडों को अस्थायी रूप से बंद करने की अवधि भी बढ़ा दी है। ये 25 रूट सेगमेंट 14 मई 2025 तक ग्राउंड लेवल से लेकर असीमित ऊंचाई तक अनुपलब्ध रहेंगे। एयरलाइनों और फ्लाइट ऑपरेटरों को मौजूदा एयर ट्रैफिक सलाह के अनुसार वैकल्पिक रूटिंग की योजना बनाने की सलाह दी गई है। सुरक्षा सुनिश्चित करने और व्यवधान को कम करने के लिए संबंधित एटीसी इकाइयों के साथ समन्वय में अस्थायी बंद का प्रबंधन किया जा रहा है।