{"vars":{"id": "127470:4976"}}

BENGAL PRO T-20 LEAGUE :आदित्य पुरोहित को चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच

 

मधु आचार्य आशावादी

RNE,SPORTS DESK कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे बंगाल प्रो टी-20 लीग में 22 जून शाम सात बजे मुर्शिदाबाद किंग्स का सामना हुआ हावड़ा वारियर्स से। मुर्शिदाबाद किंग्स के कप्तान सुदीप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।   <span data-mce-type="bookmark" style="display: inline-block; width: 0px; overflow: hidden; line-height: 0;" class="mce_SELRES_start"></span> हावड़ा वारियर्स पंकज शॉ के 25,सुजीत के 20 व आसिफ हुसैन के 23 रनों की मदद से 20 ओवर में 124 रन बना सकी। मुर्शिदाबाद किंग्स के गेंदबाज नितिन को 3, तौफीक को 2 व सुखमीत को 1 सफलता मिली। जवाबी पारी में बीकानेर पृष्ठभूमि से मुर्शिदाबाद किंग्स के ओपनर बल्लेबाज आदित्य पुरोहित ने 8 चौकों व 1 छक्के की मदद से शानदार अर्धशतक (56) जड़ा। इससे पूर्व आदित्य पुरोहित ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए 2 कैच लपके व 1 रन आउट किया। इससे पहले के मैच में आदित्य पुरोहित ने 40 रन की पारी खेली थी। मुर्शिदाबाद किंग्स के बल्लेबाज कौशिक घोष ने 37 व अग्निव ने 24* रन बनाए। मुर्शिदाबाद किंग्स ने मैच 7 विकेट से जीत लिया। हावड़ा वारियर्स के गेंदबाज प्रमोद को 2 व सक्षम चौधरी को 1 सफलता मिली। प्लेयर ऑफ द मैच मुर्शिदाबाद किंग्स के बल्लेबाज आदित्य पुरोहित को चुना गया। बीकानेर में आदित्य पुरोहित के ननिहाल, रिश्तेदार, मित्र व स्वजन उनके प्रदर्शन से काफी खुश हैं व उनके इसी तरह के प्रदर्शन के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। मुर्शिदाबाद किंग्स का अगला मुकाबला 23 जून को शाम 7 बजे कोलकाता टाइगर्स से होगा।