आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के बिगड़े बोल, उपराष्ट्रपति धनकड़ और मील पर साधा निशाना
Apr 15, 2024, 12:33 IST
RNE, NETWORK . आरएलपी सुप्रीमो और नागौर से कांग्रेस-आरएलपी के लोकसभा प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को क्षेत्र के लालसरी गांव में सभा को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर टिप्पणी कर दी।
<span data-mce-type="bookmark" style="display: inline-block; width: 0px; overflow: hidden; line-height: 0;" class="mce_SELRES_start"></span>
उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि " जगदीप धनखड़ अपने गांव से सरपंच का चुनाव जीतकर बता दें , मैं जानता हूं उनके पास कितने वोट है, ज्यादा दूर नहीं इधर झुंझुनूं के रहने वाले है। जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील पर भी किया हमला : बेनीवाल ने जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील पर भी हमला करते हुए कहा कि मील बिना चुनाव ही समाज के अध्यक्ष बन कर बैठ गए है इनकी समाज में हैसियत ही क्या है? इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वे पहले अशोक गहलोत जिंदाबाद करते थे फिर वसुंधरा के नारे लगाते थे अपने दामाद लाठर को महानिदेशक बनाने के लिए मेरे भी पैर पकड़े थे । गौरतलब है कि राजाराम मील ने दो दिन पहले नागौर की सभा में ज्योति मिर्धा को वोट देने की अपील की थी इसी बात से बेनीवाल नाराज बताए जा रहे हैं।