मां से किये वादे को निभाने के लिए चुनाव मैदान में उतरेंगे पवन सिंह
Apr 11, 2024, 11:48 IST
RNE, NATIONAL BUREAU . पश्चिमी बंगाल की आसनसोल सीट से भाजपा का टिकट वापस करने वाले पॉपुलर भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय किया है। वे बंगाल नहीं अपितु अपने राज्य बिहार से चुनाव लड़ेंगे। पवन सिंह ने कल कहा कि वे बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मां से किया वादा निभाने के लिए चुनाव मैदान में उतर रहा हूं।