बीकानेर संभाग में कोई बदलाव नहीं
Mar 7, 2024, 11:31 IST
RNE, STATE BUREAU . बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने फिर अपनी टीम में बदलाव किया है। हालांकि बीकानेर संभाग में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
परंतु बीती देर रात 8 जिलों के अध्यक्षों को बदला गया है। जानकारी के अनुसार झुझुनूं से बनवारीलाल सैनी, सीकर से कमल सिकवाल, टोंक से अजीत मेहता, डूंगरपुर से हरीश पाटीदार, कोटा शहर से राकेश जैन, कोटा देहात से प्रेम गोचर, बूंदी से सुरेश अग्रवाल, बारां से नन्दलाल सुमन को अध्यक्ष पदों पर नियुक्ति दी गयी है।