बीकानेर: डीआरएम ऑफिस के सामने जुटे बीकानेरवासी, रेलवे क्रॉसिंग का पुतला फूंका
 Oct 21, 2024, 20:41 IST
RNE Bikaner. रेलवे प्रशासन और जन प्रतिनिधि भले ही बीकानेर में अपनी उपलब्धि के तौर पर 500 करोड़ का प्रस्तावित 10 मंजिला रेलवे स्टेशन बता रहे हो लेकिन आम बीकानेरी को इससे ज्यादा जरूरत किसी चीज है तो रेलवे क्रॉसिंग से निजात की। लगातार क्रॉसिग मुक्ति के लिए आंदोलन चल रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को एक बार फिर बीकानेरवासी डीआरएम ऑफिस के आगे जुटे। रेलवे क्रॉसिंग का पुतला फूंका। कहा, हमें 500 करोड़ का 10 मंजिला रेलवे स्टेशन नहीं चाहिये। बस, रेलवे क्रॉसिंग से निजात दिलवा दो।