Bikaner : जिला स्तरीय शंकरलाल हर्ष टेबल टेनिस प्रतियोगिता, उदयवीर सिंह सोढा को दोहरे खिताब
Nov 19, 2024, 21:50 IST
RNE Bikaner. 70वीं जिला स्तरीय शंकर लाल हर्ष स्मृति टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आज टेबल टेनिस ट्रस्ट हॉल बीकानेर में समापन हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. आर.एस. गहलोत रहे, समारोह की अध्यक्षता श्रीमती डॉ. सुशीला गहलोत ने की। समारोह के विशिष्ट अतिथि पंकज तंवर व लक्ष्मण सिंह थे। आज के परिणाम इस प्रकार रहे : 13 वर्ष बालक सेमीफाइनल मुकाबले में उदयवीर ने चन्द्रादित्य राठौड़ को 3-1 से वेदांत बंसल ने पीयूष को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल मुकाबले में उदयवीर ने वेदान्त बंसल को 3-0 से हराकर खिताब जीता। 13 वर्ष बालिका फाइनल मुकाबले में भूमिका सोनी ने बसंत कंवर को हरा कर खिताब जीता। 15 वर्ष बालक सेमीफइनल मुकाबले में उदयवीर ने कुशाग्र को 3-0 से,चन्द्रादित्य राठोड़ ने वेदान्त बंसल को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुक़ाबले में उदयवीर सिंह ने चन्द्रादित्य राठोड़ को 3-1 से हराकर ख़िताब जीता। 15 वर्ष बालिका के सेमीफाइनल मुकाबले में कृष्णा ने कनिष्का को 3-0 से यशु सांखला ने उषा को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में कृष्णा ने यशु सांखला को 3-0 से हराकर खिताब जीता। ये रहे मौजूद : समारोह में भवानी सिंह अविनाश सिंह राठौड़ बृजेश सिंह सोढा वीरम देव सिंह,पवन बंसल आदि मौजूद रहे।