{"vars":{"id": "127470:4976"}}

गांधीनगर स्थित पार्टी के संभाग कार्यालय में होगा बैठक का आयोजन

 
RNE, BIKANER. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी व्यूह रचना और आगामी रणनीति तय करने हेतु शनिवार को लोकसभा चुनाव कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया है। बीकानेर लोकसभा संयोजक और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने बताया की आगामी चुनाव की दृष्टि से लोकसभा चुनाव कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन शनिवार को अपरान्ह 2 बजे बीकानेर में गांधीनगर स्थित पार्टी के संभाग कार्यालय में किया गया है। डॉ. आचार्य ने बताया कि बैठक में कोर कमेटी के समस्त अपेक्षित सदस्यों को आमंत्रित किया गया है जिसमें क्लस्टर प्रभारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, चिकित्सा मंत्री और लोकसभा प्रभारी गजेंद्र सिंह खींवसर, केंद्रीय मंत्री और लोकसभा प्रत्याशी प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल, संभाग प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, संभाग सह प्रभारी और प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, जोगेंद्र राजपुरोहित, लोकसभा सहप्रभारी अशोक नागपाल, लोकसभा विस्तारक महेंद्र प्रताप चौधरी सहित बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के समस्त विधायकों, विधायक प्रत्याशियों, प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा प्रदेश पदाधिकारियों, महापौर, उपमहापौर, जिला संगठन प्रभारी और अन्य अपेक्षित कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है।