लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति और टिकट के दावेदारों पर होगी चर्चा
Feb 28, 2024, 13:19 IST
आरएनई, स्टेट ब्यूरो राजस्थान भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज दिल्ली में होगी। इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रणनीति बनेगी और टिकट के दावेदारों पर भी चर्चा होगी। कोर कमेटी के बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी होगी। सम्भवतः इस बैठक में राजस्थान की कुछ सीटों पर नामों को हरी झंडी भी मिल सकती है। ऐसी संभावना है कि उम्मीदवारों की पहली सूची में राजस्थान का नम्बर आता है तो राजसमंद, जयपुर ग्रामीण, अजमेर, जालौर, नागौर लोकसभा सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवार घोषित कर सकती है। क्योंकि इन सीटों से जीते सांसद विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं और नागौर सीट भाजपा ने पिछले चुनाव में रालोपा के लिए छोड़ी थी।