CABINET 3.0 : राजनाथ रक्षा, अमित शाह गृह, निर्मला वित्त, गडकरी परिवहन बरकरार राजस्थान से भूपेन्द्र वन-पर्यावरण, गजेन्द्र कला-संस्कृति
Updated: Jul 23, 2025, 11:35 IST
Jun 10, 2024, 07:40 PM
मधु आचार्य 'आशावादी'
RNE, NETWORK . मोदी सरकार के रविवार को शपथ ग्रहण समारोह के बाद सोमवार को 71 मंत्रियों को मंत्रालय आवंटित कर दिए गए हैं. गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर गृह मंत्रालय संभालेंगे तो राजनाथ सिंह को एक बार फिर रक्षा मंत्रालय मिला है. इसके साथ ही विदेश मंत्री की भूमिका में एक बार फिर पीएम मोदी ने एस जयशंकर पर विश्वास जताया है.