भवन के निर्माण पर 2.38 करोड़ रुपए व्यय हुए
Mar 8, 2024, 20:14 IST
RNE, STATE BUREAU . मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को संभाग स्तरीय राजकीय आर्थिक पिछड़ा वर्ग बालिका कॉलेज स्तरीय छात्रावास के नवीन भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। यह भवन राजकीय कन्या पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के सामने बनाया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि संभाग स्तर के इस भवन का निर्माण राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड बीकानेर द्वारा किया गया। इस भवन के निर्माण पर 2.38 करोड़ रुपए व्यय हुए हैं। इसमें 12 बड़े डोरमेट्री हॉल, मैस हाल, कंप्यूटर कक्ष, लाइब्रेरी कक्ष, कॉमन रूम , छात्रावास अधीक्षक का आवास, महिला सुरक्षा कार्मिक कक्ष का निर्माण किया गया है। भवन के भूतल और प्रथम तल पर छह-छह हॉल हैं। ये रहे मौजूद : इस दौरान उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह, शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर जी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री मंजू बाघमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा विभाग शुभ्रा सिंह मौजूद रहे।