तेजस्वी यादव व लालू यादव के साथ मेरे व्यक्तिगत सम्बंध बड़े मधुर है : चिराग पासवान
Apr 15, 2024, 10:35 IST
RNE, NATIONAL BUREAU . लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के नेता व रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने लालू यादव के राजद में राजनीतिक संभावनाएं तलाशने की बातों को पूरी तरह से अफवाह बताया है। एक निजी चैनल को दिये इंटरव्यू में चिराग ने कहा है कि वे बिहार में एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं, इस कारण इस तरह की बातों का कोई वजूद नहीं है। चिराग ने इस बात को जरूर स्वीकारा कि तेजस्वी यादव व लालू यादव के साथ मेरे व्यक्तिगत सम्बंध बड़े मधुर है।