घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ
Jun 2, 2024, 11:45 IST
आरएनई, नेशनल ब्यूरो जून महीने के पहले दिन से ही कमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग करने वालों को बड़ी राहत मिली है। इस सिलेंडर के दाम 72 रुपये घटा दिए गए हैं। मगर घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वही के वही दाम रहेंगे। 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 72 रुपये तक सस्ता हुआ है। दिल्ली में अब इस सिलेंडर के दाम 1676 रुपये हो गए हैं जो पहले 1745.50 रुपये थे। वहीं कोलकाता में अब ये सिलेंडर 1859 रुपये के बजाय 1787 रुपये में मिलेगा। 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।